20 फीट गहरे कुएं में सांपों से लिपटा मिला नवजात, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने निकाला बाहर
बदायूं: नवजात बच्चे को 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने का मामला जनपद के फैजगंज बेहटा इलाके से सामने आया। हालांकि 20 फीट गहरे कुएं में फेंके जाने के बाद भी मासूम पूरी तरह से सुरक्षित रहा और सांप रातभर नवजात के शरीर से लिपटा रहा। जब ग्रामीणों के द्वारा बच्चे के रोने की आवाज सुनी गई तो उन्होंने उसे कुएं से बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे आसफपुर सीएचसी ले जाया गया और वहां उसका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि बसोमी गांव की निवासी सोमवती का फैजगंज बेहटा इलाके में गांव से तकरीबन आधा किमी की दूरी पर खेत है। वह सुबह तकरीबन आठ बजे अपने खेत पर पहुंची। यहां उन्हें एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सोमवती ने खेत में वर्षों पुराने कुएं में झांककर देखा। इस कुएं में पानी न होने के चलते यहां सांपों ने डेरा बना लिया है।
बच्चे को गोद लेने के लिए लगी लाइन
सोमवती ने कुएं में ध्यान से देखा तो वहां पर एक नवजात रो रहा था। इस बात की जानकारी आनन-फानन में ग्रामीणों को दी गई। देखते ही देखते कुएं के पास तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर एसओ फैजगंज बेहटा सिद्धांत शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और कुएं के अंदर दाखिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि एक सांप ने कुएं में बच्चे की नाल को अपने मुंह से पकड़ लिया था। इसके बाद बच्चे की नाल को ब्लेड से काटकर बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ईशान खान का कहना है कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मामले को लेकर चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं गांव में इस बच्चे को गोद लेने वालों की लाइन लगी हुई है।
#badaun | #uttarpradesh | #upnews | #newborn
