2 yrs - Translate

5 अप्रैल 1987...
यह तस्वीर रहमत-उ-ल्लाह मुहम्मद सयानी साहब की है जो हिंदोस्तान की तहरीक-ए-आज़ादी से जुड़े अहम किरदार थे। रहमत-उ-ल्लाह सयानी साहब कांग्रेस के दूसरे मुस्लिम सदर (अध्यक्ष) थे। उनसे पहले कांग्रेस के पहले मुस्लिम सदर बदर-उ-द्दीन तय्यब साहब मुंतख़ब हुए थे।
रहमत-उ-ल्लाह मुहम्मद सयानी साहब की पैदाईश 5 अप्रैल 1847 को मुंबई (बंबई) में हुई थी। रहमत-उ-ल्लाह साहब एक बेहतरीन सियासी रहनुमा और मुफ़क्कीर थे। इन्होंने मग़रिब से आला तअलीम हासिल की थी। रहमत-उ-ल्लाह साहब एक माहिर वकील थे और अवाम में उनको बहुत शोहरत हासिल थी। रहमत-उ-ल्लाह साहब बंबई के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का मेंबर और 1888 में बंबई का मेयर मुंतख़ब हुए। इसके इलावह रहमत-उ-ल्लाह सयानी साहब कई अहम ओहदों पर फ़ायज़ रहे। रहमत-उ-ल्लाह साहब का 1902 में 55 साल की उम्र में इंतक़ाल हो गया था।
अल्लाह - रहमत-उ-ल्लाह मुहम्मद सयानी की मग़फ़िरत फ़रमाए।

image