यह तस्वीर सऊदी अरब की आर्मी ऑफ़िसर ख़ातून की है जो सूडान में चल रही ख़ानाजंगी में फंसे लोगों को बा-हिफ़ाज़त सऊदी अरब (जेद्दाह) लाए जाने के दौरान ली गयी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दावा किया गया कि आर्मी ऑफ़िसर की गोद में जो बच्चा है वो हिंदुस्तानी है जिसे बा-हिफ़ाज़त सऊदी अरब (जेद्दाह आर्मी बेस) लाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बच्चे को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। बच्चा कहीं का भी हो तस्वीर बेहद ख़ूबसूरत है। सूडान में हालात बहुत बदतरीन है। तख़्त के लिए सूडान के दो इदारे आमने सामने हैं और इस ख़ानाजंगी में वहां की ग़रीब अवाम पिस रही है। अल्लाह वहां की अवाम की हिफ़ाज़त फ़रमाए।
