इस छात्रा का नाम "मिश्क़ात नूर" है। मिश्क़ात नूर यूपी हाई स्कूल की सेकंड टॉपर हैं। जिन्होंने (587/60 अंक हासिल किया है। मिश्क़ात नूर कहती हैं कि उनके नम्बर और आ सकते थे, एक ग़लती की वजह से 2 नम्बर कम हो गए।
मिश्क़ात नूर अपनी शुरुआती तालीम मदरसे में हासिल की हैं। मिश्क़ात के अध्यापकों को यक़ीन था कि वो टॉप करेंगी। उनके नाम का मतलब है "चिराग़ का नूर"..अल्लाह करे इस चिराग़ की रोशनी सारी दुनिया में फैले।
बहन मिश्क़ात नूर को मुबारकबाद।
