22 w - Translate

देश की लगभग हर मुस्लिम बाहुल्य ओर जहां भी 15 से 20% मु स्लिम हैं वहां ओवेशी अपना उम्मीदवार खड़ा करता है चाहे चुनाव कोई भी हो
ओर उसके उम्मीदवार वहा अच्छे वोट पाते ह ओर जीत भी जाते हैं ।
ओवेशी का वोट पाने का मूल आधार क्या है ?
मजहबी कट्टरता !
जी हां मजहबी कट्टरता के नाम पर जनता को भड़काता ओर उन्हें उद्वेलित कर वोट लेता है ।

अब सोचिए कि वही ओवेशी किसी मंदिर में जाता है, भगवा पट्टा पहनता है सर झुका कर प्रणाम भी करता है तो क्यो ?
क्या वो नही जानता कि इसका नेगेटिव असर देस की हर उस सीट ओर होगा जहां उसने कट्टरता के नाम पर वोट मांगे हैं अपने उम्मीदवार के लिए,
क्या वो नही जानता कि इससे उसकी छवि को नुकसान होगा जो अंततः वोटो का नुकसान करेगी
फिर भी उसने ये सब किया क्यो ?
आज से पहले कभी उसने ऐसा नही किया, कभी वो अपने क्षेत्र में हिन्दुओ से वोट मांगने नही गया क्यों ?

क्योंकि अबकी बार ओवेशी अपना चुनाव हार रहा है
माधवी लता मु स्लिम महिला वोट में सेंध लगा रही है
ओर उसकी भरपाई ओवेशी हिन्दू सेकुलर वोट से करना चाहता है ।
लाखो फर्जी वोट माधवी लता वहां से पहले ही कटवा चुकी है ।
ओवेशी के लिए ये चुनाव अब तक का सबसे मुश्किल चुनाव है, वो डरा हुआ है ।

image