21 w - Translate

मित्रों, ऐसा नहीं है कि हमने शादी करने की कोई कोशिश ना की हो!! बड़े मन से जवानी के दिनों में हमने भी अपने आप को shaadi.com पर विधिवत रजिस्टर करवाया! 😂😂😂😂
Shaadi.com पर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि यदि 100 लड़के रजिस्टर करवाते हैं तो लड़कियां 50 ही रजिस्टर करवाती हैं!! फिर शुरू होती है खींचातानी 😇 पहली 20 लड़कियां एक्सपोर्ट क्वालिटी की NRI कोटे के लिए रिजर्व मतलब NRIs शादी करके ले जाते हैं!! अगली 20 लड़कियां तीन "I" के लिए!! तीन "I" IIT, IMS OR IAS. तो यह तीन कैटेगरी के लोग अगली 20 टॉप क्लास लड़कियों से शादी कर लेते हैं!! 😂😂😂😂
अब होती है असली लड़ाई शुरू!! गब्बर सिंह -- अरे सांबा कितने लड़के कितनी लड़कियां है रे! सांबा -- सरदार 60 लड़के और 10 लड़कियां!! गब्बर सिंह -- यह तो कुदरत की बहुत नाइंसाफी है रे! 🙃🙃 बची हुई 10 लड़कियों में से 5 मुझे पसंद नहीं थी और 5 को मैं पसंद नहीं था!! बस ऐसे ही shaadi.com देख देख कर दिन गुजरते गए!! 😂😂
5 साल बाद shaadi.com ने मुझे एक प्रशस्ति पत्र दिया। STILL REGISTERED STILL UNMARRIED. 😉😉 फिर काफी दिनों बाद मैंने shaadi.com खोला! मेरी नजर हमारे टाइम की कई खूबसूरत लड़कियों पर फिर गई! पर यह लड़कियां अब shaadi.com पर मेन सेक्शन में नहीं डायवोर्स सेक्शन में थी!! 😂😂 बायोडाटा था, Age 40 Divorced No Children, Age 38 Divorced One Boy. यकीन मानना मेरे से शादी ना करने पर मैंने किसी को श्राप नहीं दिया था!! 😇😇😇
बस ऐसे ही shaadi.com देखते देखते उम्र 54 की हो गई!! Shaadi.com पर डाइवोर्स सेक्शन धीरे धीरे मेन सेक्शन से बड़ा होता देख कर लगता है अच्छा है शादी नहीं की 😍😍😍😍
व्यंग का मजा लिजिए पर व्यंग के साथ-साथ ध्यान देना आज सच में shaadi.com का पेज तलाकशुदा लड़कों लड़कियों से भरा पड़ा है।।

image