आज देहरादून,उत्तराखंड में अवैध अनमैप्ड मदरसों का निरीक्षण किया मदरसा वली उल्लाह दहलवी व मदरसा दारूल उलूम में उत्तरप्रदेश व बिहार के गरीब बच्चों को ला कर रखा गया है।
बच्चों के रहने के लिए बुनियादी सुविधाओं की भयंकर कमी है जहां बच्चे सोते हैं वहीं खाना बनता है जहां दीनी तालीम पढ़ते हैं वहीं लोग नमाज़ भी पढ़ने आते हैं इसलिए बच्चों के खाने व सोने की दिनचर्या बेतरतीब है।
किसी भी बच्चे को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है,सभी बच्चे केवल मौलवी और मुफ़्ती ही बनना चाहते हैं।

यहाँ के कारी/मौलवी के खुद के बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारी इन मदरसों के अस्तित्व से अनभिज्ञ हैं,आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर रहे हैं।