21 w - Translate

वीकेंड में, मैं समझता हूं अब गर्मियों भर तथा सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में खैरना और खैरना के ऊपर की तरफ़ रहने वाले लोग जिसमे रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़,बागेश्वर सभी एरिया आते हैं वो सबके सब दया के पात्र हैं। श्रद्धा और सैलानीयत का ऐंसा अद्भुत मंजर हल्द्वानी से लेकर कैंची धाम तक जिसमें रास्ते के सभी धाम भीमताल, भवाली आदि सम्मिलित है तो देखने को जो मिला वो अच्छा भी लगा लेकिन चिंता भी हुई क्योंकि आगे के जितने भी क्षेत्र है यदि ट्रैफिक जाम की यही स्तिथि बनी रही तो उनकी अर्थव्यवस्था पर इसका दुष्परिणाम अल्पकालिक के साथ दीर्घकालिक दुष्परिणाम भी पड़ने निश्चित है। समाधान वैकल्पिक मार्ग कोई एक नही दो दो वैकल्पिक मार्गों के निर्माण पर अभी से #राज्य_सरकार को काम करना चाहिए, यदि अभी से वैकल्पिक मार्गों के निर्माण पर काम नही किया गया तो अगले तीन-चार वर्षों में स्तिथि और भी विकट हो जायेगी। अभी तो हफ्ते में दो-तीन दिन का मामला है आगे प्रत्येक दिन यही हालात रह सकते है।
Pushkar Singh Dhami Indian National Congress Uttarakhand

imageimage