21 w - Translate

बिहार में 7.5%, झारखंड में 3%, बंगाल में 1.4%, ओडिसा में 2.6%, तेलांगना में 1.3%, आंध्रा में 1.7%, तमिलनाडु में 2.3%, केरला में 3%, अरुणाचल में 4%, मेघालय में 5%, त्रिपुरा में 8%, नागालैंड में 2%, मिज़ोरम में 6% और लक्षद्वीप में 0% वाले "शाकाहारी" जानबूझकर अपनी "भावना" को चटोरी बनाए हुए हैं ताकि मांसाहारियों की थाली में तक झांक करे और "भावना" आहत हो रही बोल कर मांसाहारियों को मानसिक रूप से गुलाम बनाएं रखा जाए।
शाकाहारी अपने भोजन शाकाहार का खूब प्रचार प्रसार करते हैं और मांसाहार का बार बार करते हैं अपमान।
इनकी चटोरी भावना को बताना होगा कि मांसाहारियों की थाली में ताक झांक बंद करे और हां जिसको जो खाना है खाए, लेकिन बार बार शाकाहारियों द्वारा मांसाहार का अपमान बंद होना चहिए और ये ड्रामा भी बंद होना चाहिए कि मांसाहार से शाकाहारियों की "चटोरी भावना" आहत होती है!

image