21 w - Translate

मजबूत इरादों की प्रतीक है ये बेटी..
मैंने ढाई दशक से ऊपर के अंतराल में ढेरों चुनावी - अभियान देखे और कवर किए हैं , दर्जनों उम्मीदवारों / प्रत्याशियों के जनसंपर्क - चुनाव प्रचार को काफी नजदीक से देखा है .. मगर अभी जैसा मैं सारण में देख रहा हूँ , वैसा / ऐसा तो मैंने कभी नहीं देखा है ..
सारण संसदीय क्षेत्र से राजद - इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ . रोहिणी आचार्य का चुनावी - अभियान , जनसंपर्क अलहदा है , डेढ़ महीने के अपने अभियान में बिना एक दिन का भी विराम लिए १४ - १५ घंटों तक चेहरे पर बिना किसी शिकन के , बिना थके जैसा विस्तृत जनसंपर्क रोहिणी कर रहीं हैं वैसा शायद ही किसी से संभव है , एक महिला होने के बावजूद रोहिणी की ऊर्जा किसी भी पुरुष उम्मीदवार से कई गुना ज्यादा है ..
प्रतिकूल मौसम में भी चेहरे पर निश्छल मुस्कान लिए रोज नए हौसले , नए जज्बे, नयी स्फूर्ति से लबरेज दिखती हैं रोहिणी .. सारण के लोग कहते हैं " नायाब - लाजवाब है ये बेटी .. नारी - शक्ति और और मजबूत इरादों की प्रतीक है ये बेटी .. कभी नहीं डिस्चार्ज होने वाली पावर - हाउस है ये बेटी.."

image