21 w - Translate

ये कोई सामान्य पेंटिंग नही है. ये आज भी राजस्थान के कोटा में मौजूद है. इस पेंटिंग में दिखाया जा रहा है, कि कुछ शिकारी रात के समय शिकार कर रहे है, जी- हां !! हम इसको सामान्य पेंटिंग मान सकते थे, अगर यह पेंटिंग 10 या 20 साल पुरानी होती, लेकिन अगर मैं आपसे ये कहूँ की ये पेंटिंग टॉर्च के आविस्कार से भी भी पुरानी है तो हैरान बिल्कुल मतलब होना. क्योंकि सत्य यही है कि ये पेंटिंग टॉर्च के आविस्कार से भी पुरानी पेंटिंग है. इस पेंटिंग के माध्यम से यह दरसाया गया है कि एक फ्लैशलाइट कैसे काम करती है . जब बाकी दुनियां गुफाओं में या जंगलों में पत्ते लपेटकर नग्गी घूम रही थी, तब हमारे पूर्वजो के पास तकनीकी ज्ञान था .
_________________________________________________
हमारा ही ज्ञान सीखकर उन्होंने हमारे ही गुरुओ ,पूर्बजों और ऋषियों को किनारे कर दिया . नालंदा विश्व विद्यालय इसका जीता जागता उदाहरण है कि कैसे खिलजी ने उसे जला दिया था जिसकी पुस्तके 6 महीने तक जलती रही सोचो कितना ज्ञान और कितनी पुस्तके रही होगी
वामपंथियों में जितना जोर हमारे इतिहास को मिटाने में लगाया क्या हम उसका 10% जोर अपने इतिहास को जुटाने में नही लगा सकते ?

image