21 w - Translate

मैं चुनाव लड़ता तो यह घोषणा करता - सत्ता में आया तो।
1- मनरेगा के मजदूरों से वृक्षारोपण कराता। भारत को हरा भरा करने का अभियान चलाता।
2- 5 किलो राशन उनको मिलता जो वृक्ष लगाते। दूसरी इसका शपथपत्र लेता कि वह जीवित हैं या नही।
3- नदियों , तालाबों कि सफाई कराता।
4- सभी शहरों में जमीन क्रय पर रोक लगा देता। सरकारी आवास बनाकर दिये जाते।
5- सभी शहरों में ट्रक का प्रवेश निषिद्ध होता। उसके लिये रिंग रोड का निर्माण होता।
6- सभी शिक्षकों की नियुक्ति के लिये राष्ट्रीय परीक्षा होती। जिसका स्तर NEET, IIT जैसा होता।
7- सरकारी अस्पतालों, कॉलेजों में चिकित्सकों के वेतनमान दुगुने किये जाते।
8- आयुष्मान योजना का विस्तार किया जाता।
9- किसान बिल को फिर से लाते। बागवानी के लिये सब्सडी दी जाती।
10 - अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक जैसे शब्द सविंधान से निकालकर सभी नागरिकों के लिये एक समान सुविधा, कानून होते।।
आगे जारी है--------।