19 w - Translate

#चारधाम_यात्रा की महत्वपूर्ण तैयारी के वक्त माननीया मुख्य सचिव, जब व्यवस्थाएं गड़बड़ाई तो माननीय #मुख्यमंत्री जी और जब एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी द्वारा कुछ सवाल खड़े किये गये तो तब केन्द्रीय गृह मंत्री ने चारधाम यात्रा का संचालन अपने हाथ में ले लिया। हमारे राज्य की जो पूरी व्यवस्था है उसके लिए यह चिंताजनक है। मैं, माननीय मुख्यमंत्री जी से इस स्थिति में भी कहना चाहूंगा। यात्रा के इतने दिनों के अनुभव के बाद यदि कुछ कठोर और अप्रिय निर्णय लेने भी पड़ रहे हैं तो उनको लीजिये, मगर यह संदेश नहीं जाना चाहिए था कि राज्य चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने में असफल हो रहा है। यह कोई आकस्मिक प्राकृतिक आपदा की स्थिति नहीं है कि केंद्र की मदद ली जाए! यह हर वर्ष संचालित होने वाली यात्रा है। मदद हम केंद्र से ले सकते हैं लेकिन व्यवस्था का संचालन तो राज्य के ही हाथ में रहना चाहिए, खैर मैंने अपनी समझ आगे बढ़ा दी है‌।
#uttarakhand
Pushkar Singh Dhami Indian National Congress Uttarakhand

image