19 w - Translate

किसी भी नर जीव को मादा बनाना अब बेहद आसान हो गया है. वैज्ञानिकों ने क्रोमोसोम्स के साथ ऐसा प्रयोग किया, जिससे एक नर चूहा मादा बन गया. स्तनधारियों के क्रोमोसोम्स में यह ताकत होती है कि वह किसी भी जीव का लिंग निर्धारण कर सकते हैं. क्रोमोसोम्स ही यह तय करते हैं कि किसी भी जीव का बच्चा नर होगा या मादा. एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि Y Chromosomes के कुछ छोटे कणों को हटा देने से नर जीव मादा बन जाता है. इन छोटे कणों को माइक्रोआरएनए (mircoRNAs) कहते हैं. यह स्टडी हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित हुई है. इसमें बताया गया है कि कैसे कुछ खास मजीन्सको माइक्रोआरएनए से हटाते ही नर चूहा मादा में बदल गया.

image