19 w - Translate

बॉलीवुड में हर दिन बहुत सारी फिल्में बनती हैं, जिसमे डायलोग और बाकी फिल्म की बजाए गाना ज्यादा होते हैं। जिसकी वजह से लोगों को फिल्म देखने में जो मजा बना होता है वो अचानक से खराब हो जाता है। लेकिन आज से 55 साल पहले एक ऐसी बिना ब्रेक वाली फिल्म भी आई थी, जिसमे कोई गाना नहीं था।इस फिल्म का नाम था ‘इत्तेफाक’, जो कि साल 1969 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी,‘इत्तेफाक’ में राजेश खन्ना, नंदा, बिंदु, सुजीत कुमार और मदन पुरी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। यह बॉलीवुड की वह फिल्म की जो सिर्फ 20 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी,इत्तेफाक की कहानी को सिर्फ सात दिनों में लिख दिया गया था। इत्तेफाक बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक जिसमें एक भी गाना नहीं है। इतना ही नहीं यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसमें इंटरवल नहीं था। पौने दो घंटे की इस फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी तक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है ..।।

image