अक्सर पेड़ पौधो के संबंध कॉल आती रहती है...कुछ मित्र ऐसे भी होते है,जो पेड़ पौधो से गिरने वाले पत्तो से परेशान होते है,पत्तो को कचरा समझना उनकी नासमझी होती है...कुछ ऐसे भी होते है जिन्होंने पत्ते गिरने को समस्या मानकर,पेड़ ही हटवा दिए....पेड़ से गिरने वाला पत्ता कचरा नहीं पोषक तत्वों से भरा खाद है जो जमीन की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाता है ....असली कचरा तुम्हारे घर के अंदर से प्लास्टिक पॉलिथीन के रूप में निकलता है,जो सड़ांध मारता है,बीमारियां फैलाता है,नदियों को गंदा करता है,जिस जमीन पर गिर जाएं वहां फसलों का उत्पादन घट जाता है...तुम्हारे घर का कचरा न तो सड़ता है, नाही गलता है और जलाया तो भारी #प्रदूषण फैलाता है....।
मित्रो पत्तो को कचरा न समझे,पतझड़ तो सबके जीवन में आता है...हर पेड़ से प्रेम कीजिए..।।

image