19 w - Translate

दिल्ली का ये लड़का जानता है इन्वेस्ट कहा करते है किस पर करते है। घरेलू क्रिकेट में अपनी कोचिंग से लगातार ट्रॉफी जिताने वाले चद्रकांत पंडित ने जब पिछले साल केकेआर की कमान संभाली तो मिडिया में खबरे आने लगी कि टीम कोच के मिलटेंट नेचर के साथ कंफर्टेबल नही है। सातवे नंबर पर टीम के आने के बाद आरसीबी वाले होते तो कोच को हटा देते। पर शाहरुख ने आईपीएल के इतिहास का सबसे मजबूत सपोर्ट स्टाफ इकट्ठा करके अपनी टीम को दिया। बस एक मिसिंग पीस गंभीर थे जो लखनऊ के साथ थे। शाहरुख गंभीर को भी हर कीमत पर ले आए,पूरा कंट्रोल दिया, पूरी आजादी दी। जब दूसरे टीम ओनर हार से झुंझलाते दिखे, शाहरुख ने अपनी टीम से नतीजों से आगे सोचने को कहा। यही वजह है कि जिस टीम के अंदर फुट की खबरे पिछले साल सुर्खियों में थी, आज उस टीम के माहौल की मिसाल दी जाती है, जब पूरी दुनिया स्टार्क के खरीदने पर सवाल उठा रही थी, शाहरुख को गंभीर के फैसले पर भरोसा था। टीम ऑनर खेल में दखल नही दे सकता, पर उसकी जिम्मेदारी है कि एक टीम को सबसे बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ प्रोवाइड करे। आईपीएल का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, शाहरुख सबसे बेहतरीन टीम ऑनर में गिने जाएंगे।

image