17 w - Translate

एक दौर में मुंगेरी लाल के हसीन सपनों से प्रसिद्ध हुए , और अभी पंचायत में प्रधान जी का रोल निभा कर लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाने वाले रघुबीर यादव की कहानी।❤️❤️
बीते कुछ सालों के दौरान फ़िल्मी दुनिया के ढेरों ऐक्टर्स ने ओटीटी का रुख़ किया है, जो दर्शकों के लिये भी किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है। दरअसल फ़िल्मों और टीवी शोज़ में मन मुताबिक काम न मिल पाने की वज़ह से बहुत से ऐक्टर्स ने वेब सिरीज़ के ज़रिये मनोरंजन के इस नये माध्यम को अपनाया है जो उनके करियर को ऊँचाई देने में एक अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ उनके अभिनय को नये-नये आयाम देने का भी काम कर रहा है, और उन्हीं ऐक्टर्स में से एक हैं मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट रघुबीर यादव, जिन्हें आज के दर्शक वेब सिरीज़ पंचायत' के 'प्रधानजी' यानी बृजभूषण दूबे के रूप में पहचानते हैं। हालांकि रघुबीर यादव की असल पहचान है उनके द्वारा निभाया किरदार 'मुंगेरी लाल', जो 90 के दशक के बेहद मशहूर धारावाहिक 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' का मुख्य किरदार था। उस दौर के दर्शक आज भी रघुबीर यादव को उसी नाम से जानते हैं।
25 जून 1957 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आधारताल नामक गाँव के एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में जन्में रघुबीर यादव कुल पाँच भाई-बहन हैं, जिनमें से वे दूसरे नंबर पर हैं। रघुबीर यादव की पढ़ाई लिखाई उनके गाँव के पास स्थित रांझी गाँव के स्कूल 'लक्ष्मीनारायण यादव विद्या भवन' में हुई थी, जो कम उम्र में एक पागल कुत्ते के काटने की वज़ह से पागल होकर

image