17 w - Translate

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद अब अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो जाएंगे। ♟️
इस युवा ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल चेस में हारने के बाद, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबीयानो कारुआना को क्लासिकल शतरंज में पछाड़ दिया है।
इस जीत के साथ ही प्रज्ञानानंद ने क्लासिक शतरंज में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और दूसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना को पहली बार हराने में कामयाबी पाई है। एक के बाद एक अपनी इन शानदार जीत के कारण ही भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद अब शतरंज महासंघ (फिडे) की विश्व रैंकिंग में टॉप -10 में शामिल हो जाएंगे।

ग्रैडमास्टर को इस शानदार जीत के लिए ढ़ेरों बधाई!!!

#chess #grandmaster #rpraggnanandhaa #inspiring #proudmoment See less

image