16 w - Translate

गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज सरबजोत सिंह ने फिर एक कीर्तिमान बनाया है। पंजाब के धीन गांव के सरबजोत ने जर्मनी में चल रहे IFFS वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है।
प्रतियोगिता के फाइनल में शामिल आठ देशों के निशानेबाजों में से सरबजोत ने 242.7 का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सरबजोत सिंह ने गोल्ड चीन के बू शुआई हांग को 0.2 अंक से हराकर जीता है।
साल 2017 से सरबजोत सिंह ने शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। अब तक वह अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 9 गोल्ड सहित 27 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदकों पर निशाना लगा चुके हैं।
एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सरबजोत ने अब तक तीन जूनियर विश्वकप, तीन सीनियर विश्वकप, तीन राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर देश सहित अपने गांव का नाम भी रोशन किया है।
देश के इस युवा शूटिंग चैम्पियन को एक और शानदार जीत के लिए ढ़ेरों बधाई!!!

image