16 w - Translate

Film मुंज्या
मुंज्या बदनाम हुआ, डार्लिंग मुन्नी के लिए
मुंज्या हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यानी डर के मारे जान लपाके भी ले और ऊपर से हंसी भी फूटे! बड़ा कठिन है भिया ! या तो लपाके लेगी या हंसी छूटेगी।
भट्ट लोगों ने हॉरर में सेक्स का मसाला डाल दिया, तो रामसे भाइयों ने हॉरर फिल्मों की ऐसी परिभाषा गढ़ दी थी कि हॉरर फिल्म यानी खूनी हवेली, तहखाना, बंद दरवाज़ा, मेरा शिकार, शैतानी मांग, खजाना,पुरानी हवेली आदि। वही बत्ती का जलना बुझना, श्मशान घाट, सफ़ेद साड़ी में सुंदरी, दरवाजे की चर्र चूं। दूर टाउन हॉल की घंटे की आवाज़ !
मुंज्या में ऐसा कुछ नहीं, लेकिन फिर भी यह फिल्म डराती है और हंसाती है। यह ट्रेडिशनल भूत वाली फिल्म नहीं है।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या मुंजा दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म कंपनी ने बनाई है जिसने स्त्री, भेड़िया, बदलापुर आदि बनाई थी। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने कोंकण की कहानी दिखाई है। फिल्माया ऐसा कि समुद्र के तट पर गुजर रहा शख्स भी डरावना लगने लगता है। पीपल के पेड़ से रूह कांपे! और साथ ही महाराष्ट्र रोडवेज घूमने का मन करे। गोवा क्या जाना, कोंकण चलो।

image