16 w - Translate

#mba पास तेल वाला 🍯 तेलीबाबा के नाम से मशहूर जो कि शुद्ध #कच्चीघाणी तेल निकालते हैं। #नीम की लकड़ी का #कोल्हू ओर #बबूल की लकड़ी से बना #लाट (8 फीट लम्बा 80 kg का मोटा मूसल) , इसमें सरसों, तिल इत्यादि का तेल निकालते हैं । आजकल #लोहे की मशीनरी आ गयी जो मोटर से चलती है जल्दी और ज्यादा तेल निकालती है लेकिन उसमे वो #क्वालिटी नहीं मिलेगी जो इसमें मिलती है,, तेल आपकी रसोई में ही एक बार गर्म होना चाहिए कढ़ाही में , लेकिन मशीनों से तेल निकालते वक्त ये आपकी रसोई में पहुंचने से पहले ही #गर्म हो चुका होता है ,जबकि टौंक राजस्थान के रहने वाले #सौरभ साहू #बैल #कोल्हू चलाते हैं जिससे अगर नीम ओर बबूल की लकड़ी इसमें घिसती भी है तो उसके अनेकों #आयुर्वेदिक गुण है बैल से कोल्हू चलता है तो cold pressed oil तैयार होता है जो गर्म नहीं होता और उसके सारे गुण बरकरार रहते हैं। जो कि आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। कोई बच्चा अगर #मिट्टी खाता है आप उसको 5-7 दिन तिल का तेल खिलाओ थोड़ा थोड़ा कैसे भी #चूरमा या #गुलगुले #सुहाली बना के जितना उसको भाये ,बच्चा मिट्टी खानी छोड़ देगा। तो तेल हमेशा cold pressed oil ही ख़रीदें। ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें

image