16 w - Translate

पुरुष शरीर को कपड़ों की तरह बदलने वाली यह अदाकाराएं ही "लव जिहाद" की प्रमोटर और रोल मॉडल हैं।
इन्हें देखकर इनके विचारों और आचरण से प्रभावित होकर ही दिमागी तौर पर मूर्ख और बाहरी तौर पर अत्याधुनिक, प्रगतिशील दिखने का अथक प्रयास करने वाली लड़कियां किसी अण्डे वाले,कवाडी,मैकेनिक अथवा चिकिन शोप चलाने वाले सलमान शाहरूख को फिल्मी हीरो समझकर अपना जीवन बर्बाद कर लेती हैं।
बाद में जीवन भर पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलता है।
यह जो फिल्मी लोग हैं इनका जीवन लक्ष्य भोग विलास और पशुवत व्यवहार के आसपास घूमता रहता है इनके जीवन मूल्यों में सांस्कृतिक तत्व अथवा सामाजिक परंपराएं मर्यादाएं नहीं होती, इसलिए इन्हें सामाजिक सांस्कृतिक वर्जनाएं प्रभावित नहीं करती, लेकिन इनसे प्रभावित होकर मध्यमवर्गीय तथा निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के लड़के लड़कियां (हिन्दू/मुस्लिम दोनों ही )
अपना जीवन और सामाजिक प्रतिष्ठा ज़रूर नष्ट कर लेते हैं।
इसी विषय पर मेरा आगामी उपन्यास "लव और लव जिहाद"। आपके समक्ष एक जबरदस्त विमर्श प्रस्तुत करने में सफल होगा ऐसा मेरा मानना है।

image