15 w - Translate

किसी ऐरे-गैरे से शादी नहीं कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल की असलियत जानकर उड़ जाएंगे होश...सोनाक्षी सिन्हा जहीर इक्वाल से शादी करने जा रही हैं 23 जून को दोनों निकाह रचाएंगे सोनाक्षी एक स्टार फैमिली से आती हैं और उनके बैकग्राउंड के बारे में हर कोई जानता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि जहीर के पिता इकबाल रत्ना स वो शख्सियत हैं जिनकी बदौलत सलमान खान सुपरस्टार बन सके इकबाल ने ही सलमान को पैसे दिए थे जिसका एहसान वो आज भी मानते हैं इकबाल रत्ना स एक जूलर हैं मुंबई में उनका बहुत फैला हुआ बिजनेस है है उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है जब साल 2019 में जहीर ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा तो इकबाल ने अपनी फिल्म कंपनी भी शुरू कर दी इकबाल खानदानी रईस है जहीर को साल 2019 में सलमान खान ने फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया था जहीर को लॉन्च करके सलमान ने अपने ऊपर चढ़ा हुआ कर्ज उतारा था 80 के दशक में सलमान स्ट्रगल कर रहे थे उस वक्त जहीर के पिता इकबाल और सलमान खान की दोस्ती हुई उस दौर में सलमान ने इकबाल से 00 उधार लिए थे जो उस वक्त बड़ी रकम मानी जाती थी इकबाल ने बिना सवाल पूछे सलमान को झट से पैसे दे दिए थे वो पैसे सलमान कभी नहीं चुका पाए जब जहीर को फिल्मों में लॉन्च करना था तो सलमान ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और इकबाल से कहा कि मैं तुम्हारे ₹2000000 [संगीत] सलमान ने जहीर को फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई सलमान जहीर को 200 करोड़ का स्टार नहीं बना सके साल 2018 में सलमान ने इकबाल को लेकर एक ट्वीट भी किया था उन्होंने लिखा था कि यह मेरे बचपन का दोस्त इकबाल है बचपन में वो मेरा बैंक था मुझे अब भी उसके मुझे अब भी उसके ₹1 देने हैं भगवान का शुक्र है कि उसने ब्याज नहीं लिया बेटे को लच कर रहा हूं तो बाप की पोस्ट भी बनती है एक और ट्वीट में सलमान ने जहीर को लॉन्च करते हुए लिखा था कि यह बच्चे इतने बड़ी जल्दी कैसे हो जाते हैं हमेशा अपना बेस्ट देते रहो जहीर हमेशा उन लोगों के लिए खड़े रहो और पीछे की ओर झुको जिन्हें तुम प्यार करते हो और जो तुम्हें प्यार करते हैं यह याद रखना कि जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण चीज सम्मान और वफादारी है
#sonakshisinha #sonakshisinhawedding #salmankhanfans

image