14 w - Translate

एक जाट ने अपने बेटे को जिदंगी के कुछ अनुभव कराने चाहे। जाट बोला बेटे मेरी तबियत खराब है तू खेत को पानी दे दे।

लड़का तैयार हो गया। दोपहर के वक्त लड़का खेत की सिंचाई कर रहा था। जाट रोटी लेकर आ गया। बोला बेटे रोटी खा ले। उसका बेटा रोटी खाने लगा।

जाट खेत के उस हिस्से में पहुंचा जहां पानी चल रहा था। जाट चिल्लाया कि यहां पानी का नक्का टूट गया है। दौड़कर फावड़ा लेकर जल्दी आ !...

उसका बेटा अनान फानन में रोटी छोड़कर फावड़ा लेकर खेत के उस हिस्से की तरफ दौड़ा जहां उसके बापू ने पानी दूसरे खेत में टूटने की बात कही थी।

जाट का बेटा वहां पहुंचा ,बोला !... बापू कहां टूटा पानी का बहाव ....

जाट बोला कि तू रोटी खा रहा था? रोटी खा ली थी!..

लड़का बोला बापू अभी नही खाई थी जाकर खा लूंगा। रोटी का पौना खोलकर ही बैठा था।

जाट बोला खाना खाने से पहले तुझे पूरी तरह देख लेना चाहिए था कि पानी खेत में सही चल रहा है कि नही!... तू जा पहले रोटी खा ,पानी मैं देख लूंगा।

उसका बेटा जब वापस वहां पहुंचा जहां उसने रोटी रखी थी।एक आवारा कुत्ता उसकी रोटी खा चुका था। वो कुत्ते पर चिल्लाया lजाट बोला कि क्या हुआ!.. बेटा खामोश, बोला कुछ नहीं हुआ।

जाट को पता था कि जिस आवारा कुत्ते को वो गांव से रोटी के बर्तनों से निकालकर गुड खिलाता हुआ लाया था। उस कुत्ते ने अपना काम कर दिया था।

इधर जाट ने पानी की नाली (बरहे,भरे) से पानी कई जगह तोड़ दिया। दिन छिप गया लेकिन खेत की भराई (सिंचाई) नही हुई।

जाट बोला पूरा भरा(नाली) ठीक कर, कल सुबह पूरे खेत की भराई(सिंचाई) करके चलेंगे।जाट तो खा पीकर आया था। उसे तो अपने बेटे की बर्दाश्त को आजमाना था। बेटा पूरा दिन और रात भर भूखा रहा।

अगले दिन जाट बोला कि तू पैदल चल घर,बैलों को खाली चलने दे। जाट ने अपने बेटे से शारीरिक कष्ट,मानसिक तकलीफ,भूख की तकलीफ की पूरी आजमाइश की। ओर खुश हुआ कि इस तरह की तकलीफ इसे देकर एक मजबूत जाट बनाया जा सकता है।

जाट अमीर हो कोई दिक्कत नही ,लेकिन जिस दिन जाट हाड़तोड़ मेहनत बंद कर देगा। उसकी गर्दन पर बनियों की तरह काला चमड़ा जमने लगेगा। जेनेटिक शारीरिक मेहनत से भी प्रभावित होते है।

आज जाट अपने बच्चो की आजमाइश तो छोड़ो उसकी अंधी ख्वाहिशों पर उनको रोक भी नही सकता।

image