14 w - Translate

कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में एक ऐसा बरगद का पेड़ है, जिसकी कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं। 250 साल से भी ज्यादा पुराना ये पेड़ इतना फैल चुका है कि इसे देखकर आप जंगल समझने की भूल कर बैठेंगे। गिनीज बुक में दर्ज इस 'ग्रेट बनियन ट्री' की 3000 से ज्यादा जटाएं अब जड़ों का रूप ले चुकी हैं, जिससे ये 14,500 वर्ग मीटर में फैल गया है!
ये पेड़ सिर्फ विशाल ही नहीं, बल्कि पक्षियों की 80 से ज्यादा प्रजातियों का घर भी है। ऊंचाई में 24 मीटर के इस पेड़ को 'चलता-फिरता' पेड़ भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी जड़ें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।

image