14 w - Translate

#वृद्धकालेश्वर_महादेव #काशीखंडोक्त
वृद्धकालेश्वरं लिङ्गं महाकालनिवारणं ।
कलिकालमहाज्वालाजालं जीवनजीवनं।।
(#काशीरहस्य)
काशी मे वृद्धकालेश्वर नाम का एक विख्यात लिंग है, जो महाकाल_मृत्यु का भी भय दूर कर देता है। कलिकाल की दुखरूपी महाज्वाला जाल के प्रभाव को दूर कर देता है, और जीवन हेतु आवश्यक जल के समान है।(समस्त तापों के जाल को दूर कर जल की तरह जीवन रक्षा करता है)।
(काशी खंड के नायक सोमशर्मा जो शिव जी के भक्ति के प्रताप से दूसरे जन्म मे वृद्धकाल नामक प्रतापी राजा हुवे एवं शिव जी के भक्ति के प्रतिफल मे शिव जी का दर्शन प्राप्त कर इसी लिंग मे अंतरध्यान हो गए अर्थात मोक्ष मिल गया तभी से इस लिंग का नाम वृद्धकालेश्वर पड़ा )
मोक्ष नगरी काशी मे हर लिंग विश्वनाथ स्वरुप ही माना जाता है इसलिए हर लिंग पर एक सी ही आस्था रखनी चाहिए 🕉️🙏🏻।
पता -k52/39 मृत्युंजय मंदिर परिसर, वृद्धकाल मार्ग, मैदागिन, वाराणसी।
जय विश्वनाथ जय विश्वनाथ जय विश्वनाथ

image