12 w - Translate

पूरे 51 दिनों तक सुप्रीम कोर्ट बंद था और आज सुप्रीम कोर्ट खुला है

यह हर वर्ष होता है

साल में गर्मियों में 51 दिनों तक सुप्रीम कोर्ट बंद रहता है

लेकिन जज साहब लोगों को सैलरी पूरी मिलती है इतना ही नहीं इन छुट्टियों में जज साहब लोगों को विदेशयात्रा के कूपन मिलते हैं जिसे यह पूरी फैमिली के साथ सरकारी खर्चे पर होनोलूलू के या कैरीबियन सी के समुद्र तट ऊपर मौज करते हैं

और यहां अदालत में आम आदमी न्याय की उम्मीद में चप्पल घिसता रहता है

करोड़ो मुकदमों का अंबार लगा हुआ है

काश कोई ऐसा चीफ जस्टिस भारत में आए जो कहे कि अंग्रेजो के जमाने की यह प्रथा अब खत्म होनी चाहिए अब सुप्रीम कोर्ट में समर वेकेशन नहीं होगा और हम सुनवाई करते रहेंगे क्योंकि जो मुकदमों का अंबार लगा है जो लोग न्याय की राह देख रहे हैं उन्हें न्याय मिलना जरूरी है ना कि हमारी मौज मस्ती और छुट्टियां जरूरी है

image