12 w - Translate

फिल्मी पर्दे पर हिन्दू- मुस्लिम !

फ़िल्म चक दे इंडिया तो आप सबको याद है न !

आईये इस फ़िल्म की एक सच्चाई आपको बताते हैं।

2007 में एक फिल्म आई थी 'चक दे इण्डिया' जिसके हीरो थे 'शाहरुख खान'।

फिल्म में उनका नाम था 'कबीर खान' और इस फिल्म में वे हॉकी कोच बने थे।

यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी, पूरी फिल्म में हीरो को "मुसलमान" होने के कारण 'प्रताड़ित होते तथा देशभक्त बनते हुए' दिखाया गया था।

जिस वास्तविक पात्र पर यह फिल्म बनी है, वह हॉकी के खिलाड़ी मीर रंजन नेगी हैं जो हिन्दू हैं।

अब प्रश्न सिर्फ यह है कि इस पात्र को फिल्म में हिन्दू ही क्यों नहीं रहने दिया गया?

वर्षों से, एक सोचे समझे षड्यंत्र के अंतर्गत, नैरेटिव का खेल, इतिहास तथा फिल्मों के माध्यम से वामपंथी खेल रहे हैं।

image