11 w - Translate

कल से सबने इस ट्रेनी IAS पूजा के बारे में जरूर सुना होगा !

आईये जरा इनकी सच्चाई भी जान लेते हैं !

इनकी रैंक UPSC में 821 थी फिर भी इन्हें IAS रैंक मिल गया।

पिता की संपत्ति 40 करोड़ के आसपास है फिर भी इन्होंने OBC नॉन-क्रीमी लेयर के तहत आरक्षण का लाभ लिया।

इनपर आरोप है कि इन्होंने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर उसका भी लाभ लिया।

6 बार मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया लेकिन जांच के लिए नहीं गयी।

और तो और इन्हें ट्रेनी IAS रहते हुए सारी सुविधा चाहिए थी।

अलग ऑफिस स्पेस, अलग स्टाफ भी इन्होंने लिया,

प्राइवेट गाड़ी पर VIP बत्ती और VIP नंबर भी लिया।

क्या ऐसी IAS अधिकारी जिम्मेदार होकर जनसेवा का कार्य कर पाएगी ?

image