10 w - Translate

बीवी की एक गलती की वजह से खतरे में पड़ा राघव चड्डा का करियर।
एक्ट्रेस परिणति चोपड़ा राघव चड्डा से शादी करने के बाद अब अपने हस्बैंड के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है क्योंकि परिणति चोपड़ा ने भी पूरे टाइम काम ही किया है अपने करियर में वह काफी बिजी रही है और राघव चड्डा भी एक पॉलिटिशियन है उन्होंने भी कम उम्र में ही बहुत बड़ी जिम्मेदारियां ली है।
यही कारण है कि दोनों क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हाल ही में विंबल्डन टेनिस देखने गए और वहीं से परिणति चोपड़ा ने राघव चड्डा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने हस्बैंड के साथ टेनिस एंजॉय किया परिणति चोपड़ा ने जहां एक तरफ अपने फैं से अपनी पर्सनल लाइफ की एक छोटी सी झलक शेयर की।
वहीं अब सोशल मीडिया पर परिणति चोपड़ा की वजह से राघव चड्डा को ट्रोल किया जा रहा है एक्चुअली जहां परिणति चोपड़ा एक एक्ट्रेस है तो उन्हें जरूरत है सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की और अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ डिटेल शेयर करने की तो वहीं बात करें राघव चड्डा की तो वो एक पॉलिटिशियन है और जिस पार्टी से वो तालुकात रखते हैं वो आम आदमी पार्टी है पार्टी का एजेंडा ही यह है कि हम आम इंसान हैं और हम आम इंसानों के लिए उनके हक के लिए ही बात करेंगे।
हमारी पार्टी का एजेंडा यह है इनफैक्ट बात करें राघव चड्डा की तो उन्होंने इलेक्शन के दौरान जब अपना नामांकन भरा था 2020 में तो उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में ₹2000000 होना बताया था राघव चड्डा दिल्ली के सबसे गरीब प्रत्याशी अच्छा मैं अच्छा टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार क्या क्या है उसमें कुछ है उसमें ना मेरे पास कोई गाड़ी है ना मेरे पास कोई जमीन है ना बंगला है गाड़ी भी नहीं है लेकिन अब परिणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्डा जब विंबल्डन में नजर आए हैं तो लोगों ने यह कहते हुए ट्रोल कर दिया इन्हें कि राघव चड्डा जो आम आदमी पार्टी से आते हैं यह कैसा आम आदमी है जो टेनिस मैच देखने के लिए ₹1 लाख की टिकट खरीद कर जाता है।
एक्चुअली लोगों ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा के पिक्चर्स में यह भी नोटिस किया कि वो वीवी आईपी बॉक्स में बैठे थे और इस बॉक्स के टिकट्स की जो कीमत है वो 18 लाख से 25 लाख तक है यानी कि हर कोई ये टिकट्स अफोर्ड नहीं कर सकता तो लोगों ने बस यही कहा कि आम आदमी पार्टी से आप बिलोंग करते हो आप अपने बैंक अकाउंट में 20000 होना बताते हो और दूसरी तरफ आप 18 लाख का टिकट खरीद करर मैच देखने जाते हो वहीं कुछ लोगों ने राघव चड्ढा को इसलिए भी ट्रोल कर दिया कि आम आदमी पार्टी के जो फेस है।
अरविंद केजरीवाल वो पिछले कुछ समय से जेल में है और पार्टी को एक बहुत ही टफ दौर से गुजरना पड़ रहा है वहीं बात करें राघव चड्डा की तो इस दौरान वह हमेशा अब्रॉड ही रहे हैं पहले अपनी आई सर्जरी के लिए वो एक दो महीने लंदन रहे थे और अब एक बार फिर से वो विल्डन टेनिस मैच एंजॉय करते नजर आए लोग कह रहे हैं कि यह पार्टी का हिस्सा बनने लायक भी नहीं है जब पार्टी का मेन हेड जो है वो इतनी मुसीबत में है तो पार्टी के वर्कर्स इतने ऐशो आराम में कैसे रह सकते हैं

image