9 w - Translate

हमारे कार्यालय में हर साल स्थापना दिवस के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें हमारे सहकर्मी और उनके परिवार के सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं।
कार्यक्रम के उद्घोषक के अलावा एक बार मुझे एक नाटक के निर्देशन का कार्य सौंपा गया था। हास्य के पुट से सराबोर वो पटकथा हमारे एक वरीय अधिकारी ने लिखी थी जिसमें यमराज और चित्रगुप्त आज के परिवेश में आए मेहमानों को स्वर्ग और नर्क का आबंटन कर रहे होते हैं।
इस बार हमारी टीम को अपने संस्थान के लिए एक कुल गान रचना था। अपने सहकर्मियों के सुझावों और उनमें कुछ परिवर्तन के साथ हमने एक गीत और उसकी एक लय तैयार की और फिर उसे एक कोरस में गा भी दिया।
नृत्य करने में आज कल के बच्चे और युवा हमारी जेनरेशन से कहीं आगे हैं। बच्चों और बड़ों के उत्साह का ये आलम था का कि इस बार प्रतिभागियों की संख्या सौ के करीब पहुंच गई।
देखिए इसी कार्यक्रम की कुछ छोटी छोटी झलकियां।😊

imageimage