9 w - Translate

ये हैं अक्षय कुमार के साली और साढू। नाम है इनका रिंकी खन्ना व समीर सरन। बात करेंगे आज रिंकी खन्ना के बारे में, जो कि एक वक्त पर एक्ट्रेस रह चुकी हैं और कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। और रिंकी खन्ना की भी बात क्यों कर रहे हैं आज हम? क्योंकि आज रिंकी खन्ना का जन्मदिन है। 27 जुलाई 1975 को रिंकी खन्ना पैदा हुई थी। रिंकी राजेश खन्ना जी व डिंपल कपाडिया जी की छोटी बेटी हैं। साल 1999 में आई 'प्यार में कभी कभी' रिंकी खन्ना की पहली फिल्म थी। उसके बाद रिंकी दिखी गोविंदा के साथ फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में।
रिंकी खन्ना को फिल्मों में सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, तमिल फिल्म मजनू, अंग्रेजी फिल्म मैंगो सॉफ्ले, प्राण जाए पर शान ना जाए, झन्कार बीट्स और चमेली जैसी फिल्मों में काम किया। चमेली रिंकी की आखिरी फिल्म थी। और इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही रिंकी की शादी हो गई थी। रिंकी के पति समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं। रिंकी अब अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं। उनके दो बच्चे हैं। रिकी की बेटी का नाम है नाओमिका सरन। बेटे का नाम पता नहीं चल पाया। रिंकी की बेटी नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं । किस्सा टीवी की तरफ से रिंकी खन्ना जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम कामना करते हैं कि रिंकी खन्ना जी व उनका परिवार हमेशा सुखी रहे। #rinkekhanna #happybirthday

image