9 w - Translate

बात 2014 के किसी महीने की है। उम्र के तीस साल का नंबर टच करने में तब काफी समय मेरे पास बचा हुआ था। और शादी भी तब तक हुई नहीं थी। मुझे तब पता भी नहीं था कि यूट्यूब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। उस वक्त तो हमारे लिए तो यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का एक ज़रिया था। खाली समय में या तो हम तमाम हिंदी-अंग्रेजी गाने सुनते थे। या दूसरे कॉमेडी वीडियोज़ देखते थे। उन दिनों नाइट शिफ्ट चल रही थी न्यूज़ चैनल में मेरी। और चूंकि मैं प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट में था तो काम-धाम कुछ खास होता नहीं था। गधे सीनियरों ने बेफिज़ूल नाइट शिफ्ट का टंटा पाला हुआ था।
ऐसे ही एक दिन यूट्यूब को स्क्रॉल करते-करते मुझे एक वीडियो दिखा। एक लव-स्टोरी टाइप की कहानी थी। उस ज़माने में तो वैसी कहानियां हमारी फेवरिट होती थी। सो वो कहानी देखनी शुरू की। बड़ा मज़ा आया। यूनीक कॉन्सेप्ट लगा(उस वक्त)। पता चला कि ये तो कई एपिसोड्स(पांच एपिसोड्स) का एक पूरा सीज़न है। उसी रात पूरा सीज़न देख डाला। इतना मज़ा आया कि मैसेज करके अपने एक साथी कर्मचारी(जो कि दोस्त भी बन गया था) को भी उस लव स्टोरी के बारे में बताया। उसे जब मौका मिला तो उसने भी कुछ एपिसोड्स देख डाले। और वो भी उस कहानी का फैन हो गया।
और फिर तो हम बेसब्री से उसके दूसरे सीज़न के आने का इंतज़ार करने लगे। दूसरा सीज़न जब तक आया तब तक मैं उस न्यूज़ चैनल की नौकरी छोड़ चुका था। बाद में अपने घर पर मैंने उसका दूसरा सीज़न देखा था। वो शो था टीवीएफ नाम के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ परमानेंट रूममेट्स। और मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आते थे उसके लीड कलाकार। हीरो मिकेश चौधरी का किरदार निभाने वाले सुमीत व्यास और हीरोइन तान्या नागपाल का किरदार निभाने वाली निधि सिंह मेरे फेवरिट थे। और सच कहूं तो मैं निधि सिंह से ज़्यादा सुमीत व्यास का कायल हुआ था। बड़ी बेहतरीन पर्सनैलिटी लगी थी भाई की। और एक्टिंग भी।
मुझे तो पता ही नहीं था कि सुमीत व्यास परमानेंट रूममेट्स में काम करने से काफी पहले से एक्टिंग जगत में एक्टिव हैं। बहुत वक्त तक मैं बस यही मानता रहा था कि ये लड़का इन्हीं यूट्यूब के दौर वाले एक्टरों में से एक होगा। दूसरा सीज़न देखने के बाद जानकारी हुई थी कि नहीं भाई, ये तो थिएटर का बंदा है। और 2006 से ही टीवी शोज़ व फिल्मों में काम कर रहा है।
तो उपरोक्त लिखी सारी कहानी का सार ये है कि आज सुमीत व्यास भाई का जन्मदिन है। 27 जुलाई 1983 को राजस्थान के जोधपुर में सुमीत व्यास का जन्म हुआ था। वैसे तो एक्टिंग और राइटिंग को लेकर छोटी उम्र से ही इनके भीतर एक उत्साह पैदा हो गया था। लेकिन एक वक्त वो भी आया था जब ये पायलट या कंप्यूटर इंजीनियर बनने का ख्वाब देखने लगे थे। इन्होंने उसके लिए बाकायदा तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन किस्मत इंसान को कहीं से भी वहां उठाकर वहां ले ही आती है जहां उसे आना ही होता है।
एकदिन सुमीत भाई के दिमाग में एक घंटी सी बजी और इन्होंने खुद से कहा,"नहीं यार, मेरा पैशन तो एक्टिंग है। मैं ये साइंस की इतनी मोटी-मोटी किताबों में क्यों अपना सिर खपा रहा हूं?" बस फिर क्या था। छोड़ी पढ़ाई और लग गए अपने सपनों को पूरा करने की कोशिशों में। पहले जॉइन किया एक एडिटिंग स्टूडियो। वहां कुछ वक्त तक असिस्टेंट एडिटर की हैसियत से काम किया। साथ ही साथ थिएटर से भी जुड़ गए। और फिर 2006 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए "वो हुए ना हमारे" नाम के एक शो से सुमीत के एक्टिंग करियर का आगाज़ भी हो गया। और फिर जो एक्टिंग की गाड़ी चली तो ऐसी चली कि अब तक नहीं थमी। जल्दी से थमनी भी नहीं चाहिए वैसे।
तब से अब तक सुमीत कई टीवी शोज़, कई वेब सीरीज़ और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। परमानेंट रूममेट्स इनकी पहली वेब सीरीज़ थी। और 2007 में आई "मामू टेंशन नहीं लेने का" नाम की फिल्म सुमीत की पहली फिल्म थी। उसके बाद तो सुमीत चौधरी ने जश्न, आरक्षण, इंग्लिश विंग्लिश, औरंगज़ेब, सबकी बजेगी बैंड, गुड्डू की गन, रिबन, वीरे दी वैडिंग, हाई जैक, अफवाह और सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो सहित और भी कई फिल्मों में काम किया है। और उम्मीद है कि आगे भी सुमीत व्यास यूं ही फिल्मों, टीवी शोज़ व वेब सीरीज़ में काम करते रहेंगे। किस्सा टीवी की तरफ से सुमीत व्यास जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। #sumeetvyas #happybirthday #permanentroommates

image