8 w - Translate

मनु भाकर और सरबजोत जी भी सेम उसी स्टाइल में खड़े हैं जिसमें टर्की का शूटर यूसुफ, पर कुछ लोगों को इसमें कोई स्टाइल नजर नही आएगा
सारी भसड़ फैलाई हुई है समुदाय विशेष के कुछ लोगो ने
जब से ओलम्पिक शुरू हुआ है तब से कभी ये फिलस्तीन के चैंपियन फाइटर के जीतने पर कई कई लेख पेल चुके हैं तो कभी टर्की के शूटर को जबरदस्ती ग्लोरीफाई कर रहे हैं
ये वही लोग हैं जिन्होंने अब तक मनु भाकर के लिए एक लाइन नहीं लिखी मैडल जीतने के बावजूद पर निखत जरीन के एक एक मैच का हाल लिख रहे हैं
जानते हो निखत हो, फिलस्तीन का फाइटर या टर्की का शूटर इन तीनो में क्या समानता है जो मनु में नही है
समानता है ऐसे कुछ लोगो का मजहब के एंगेल से खेल को देखना
हमारे लिए मनु भी हमारी बेटी या बहन जैसी है और निखत भी
देश का हर बच्चा जो देश का नाम रोशन करे वो हमें प्रिय है, हम धर्म के नजरिये से खेल को नही देखते
बाकी रही बात फिलस्तीन के फाइटर या तुर्की के शूटर की तो कुछ एक्स्ट्रा आर्डिनरी होगा तो जरूर सराहना करेंगे पर कुछ होगा तब
बाकी भेड़चाल में मत पड़िये
देश पहले है, देश के बच्चे पहले हैं
पहले उनकी हौंसला अफजाई की जानी चाहिए न कि किसी तुर्की या फिलस्तीन के खिलाड़ी को जबरिया हीरो बनाने का काम
यह है अपना भारत वर्ष

image