7 w - Translate

Paris Olympics 2024 में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज (6 अगस्त) एक्शन में नजर आएंगे. उनसे पूरे देश को टोक्यो की तरह ही इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. हालांकि, आज उनका क्वालिफिकेशन राउंड है. वहीं नीरज के अलावा आपको इस लिस्ट में भारत के किशोर कुमार जेना भी नजर आएंगे. जो इस क्वालिफिकेशन राउंड का हिस्सा होंगे. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कितने बजे देख सकते हैं. इसके अलावा नीरज और किशोर को क्वालीफाई करने के लिए कितनी दूर भाला फेंकने की जरूरत है.
Paris Olympics 2024: क्वालीफाई करने के लिए इतनी दूर फेंकना होगा भाला
टोक्यो की तरह ही पेरिस में भी भारत का परचम लहराने के लिए नीरज चोपड़ा तैयार हैं. एक नई उम्मीद के साथ आज वह एक्शन में नजर आएंगे, जहां हमवतन किशोर कुमार जेना भी उनके साथ होंगे. दोनों भारतीय एथलीट पुरुषों के भाला फेंक में क्वालीफिकेशन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे. जो एथलीट 84 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क (Q) को पार कर लेगा वो सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा. या फिर फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप-12 में रहना जरूरी है.
.
.
.
#neerajchopra #neerajchopragold #neerajchoprafans #neerajchoprareels #neerajchopraupdates #neerajchoprajavelinthrow #parisolympics #parisolympics24 #parisolympics2024

image