5 w - Translate

डॉक्टर का कर्तव्य जान बचाना होता है , जान के बदले जान लेना नहीं ..
बलात्कार के पश्चात् हत्या की जघन्य वारदात हुई , आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी किया , मामले से जुड़े अन्य पहलूओं की सीबीआई जाँच भी जारी है , उम्मीद है जल्द ही सब सामने आएगा और त्वरित न्याय भी होगा , लेकिन एक बात समझ से परे है "देश भर के डॉक्टर्स चार दिनों से हड़ताल पर क्यूँ हैं ? क्या हड़ताल पर जाने से जाँच व् न्याय की प्रक्रिया में कोई बड़ा बदलाव हो जाएगा ? " .. डॉक्टरों की हड़ताल का सबसे दुःखद पहलू तो ये है कि देश भर में लाखों की संख्या में मरीज इलाज से वंचित हो रहे हैं , सैंकड़ों - हजारों गंभीर रूप से बीमार लोग या तो मरने को मजबूर हैं या मौत की कगार पर हैं .. हड़ताली डॉक्टरों से ये पूछा जाना चाहिए कि " एक मौत के लिए इंसाफ मांगने / पाने की ये कैसी मुहिम है जिसमें आप खुद हजारों को मौत के मुँह में धकेल रहे हैं ? डॉक्टर का कर्तव्य - काम जान बचाना होता है , जान के बदले जान लेना नहीं .. हो सकता है कि डॉक्टरों के लिए कोलकाता में परिस्थितियां काम करने के लिहाज से दुरह हों, मगर देश के अन्य जगहों पर जारी हड़ताल कैसे जायज है ?

image