4 w - Translate

सच्चाई...
मम्मी, टिकट कन्फर्म हो गया था, आराम से सीट पर बैठकर ही आया हूं। आपके दिए हुए खाने से पेट भर लिया है, और रात का खाना भी उसी से कर लूंगा। इस बार, पिछली बार की तरह प्लेटफार्म पर नहीं सोऊंगा, होटल में एक कमरा ले लिया है, 500 रुपये में मिल गया, ज्यादा महंगा नहीं है। ठीक है मम्मी, अब सोने जा रहा हूं, सुबह पेपर है...
यही बोलकर 25 साल का लड़का प्लेटफार्म पर बैठे-बैठे 5 रुपये के बिस्कुट खा कर पानी से गला तर करता है। बैग को सिरहाने रखकर, बिना होटल के कम्फर्ट के, ठंडी जमीन पर अपनी पीठ टिकाता है, और अपने सपनों के लिए आंखें बंद कर लेता है।
ये मिडिल क्लास बच्चों की सच्चाई है, जो अपने बेहतर भविष्य के लिए अपनी हर रात, हर सपना, प्लेटफार्म की कठोर जमीन पर दांव पर लगाते हैं।

imageimage