3 w - Translate

कहते हैं ना कि मेहनत करने वालों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ये बात बिलकुल सच है. अगर आपके अंदर मेहनत करने का जज्बा है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसी ही सफलता की एक कहानी इन दिनों नोएडा की सड़कों से सामने आ रही है. सड़क के किनारे समोसा बेचने वाले एक लड़के ने वो कर दिखाया, जो कई स्टूडेंट्स महंगे-महंगे कोचिंग के बाद भी नहीं कर सकते. इस लड़के ने बिना किसी कोचिंग क्लास के नीट यूजी 2024 क्लियर कर लिया.
नोएडा के 18 साल के सनी कुमार ने नीट की परीक्षा क्लियर कर ली. उसने 720 में से 664 अंक प्राप्त किये. लेकिन सनी की ये सफलता लोगों के लिए ख़ास मिसाल बन रही है. दरअसल, सनी ने बिना किसी कोचिंग के ही नीट क्लियर कर लिया है. वो भी दिनभर सड़क पर समोसे बेचने के बाद. सनी दिन में सड़क के किनारे समोसे बेचा करता था लेकिन रात में मन लगाकर पढ़ाई करता था. इस तरह से मेहनत करके सनी ने नीट क्लियर कर लिया.

image