11 w - Translate

बलात्कार के ये दो ताजा मामले दो ऐसे राज्यों से हैं , जहाँ लगभग रोज एक नहीं बल्कि कई - कई बलात्कार - दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं , इन दोनों राज्यों में कानून - पुलिस - प्रशासन का डर ख़त्म हो चुका है दुष्कर्मियों व् अपराधियों के बीच से .. इन दोनों राज्यों में सरकार उन्हीं लोगों की है , जो अपने विरोधी पक्ष के द्वारा शासित राज्यों की इक्का - दुक्का घटनाओं पर सबसे ज्यादा छाती पीटते और कोहराम मचाते हैं , मगर अपने शासन में हो रही घटनाओं पर चुप्पी साध अपनी आँखों पर पट्टी बांध लेते हैं ..
एक राज्य में तो कानून के राज का ऐसा आलम है कि बलात्कार के दोषी की सजा माफ़ करने की अनुशंसा सरकार की तरफ से ही होती है और बलात्कारियों के जेल से बाहर आने पर उनका अभिनन्दन - स्वागत सत्ता पक्ष के द्वारा ही किया जाता है .. वहीं दूसरे राज्य में क्राइम से जीरो कॉम्प्रोमाईज का ढोल तो जम कर पीटा जाता है , मगर बेहिसाब हो रहे अपराध पर लगाम लगाने की कवायद समीक्षा - बैठक के कोरम के साथ ही ख़त्म हो जाती है और सूबे का मुखिया ही माफियागिरी के पर्याय के दरवाजे मत्था टेकने पहुँच जाता है ...

image