उत्तर प्रदेश के एक नामचीन #ias अधिकारी जो अब सेवा में नहीं हैं, उनके जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित घर से 50 करोड़ रुपए की #चोरी का समाचार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्वत्र चर्चा में है। लोगों का अनुमान भी उस IAS और उनके नामचित सहभागिनी तक पहुंच चुका है। यूँ तो ऐसे कई नामचीन भूतपूर्व होंगे, जिन्होंने अपनी काली कमाई के धन को छुपाने के लिए इन सुंदर स्थानों का उपयोग किया होगा! कुछ सेवारत भी होंगे। इस चोरी की खोज के साथ इस बात की भी खोज की जानी चाहिए कि ऐसे कौन-कौन से लोग हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल की चोरी की काली कमाई वादियों में स्थित अपने घरों में छिपाई है और किन-किन के घर हैं इन सुंदर वादियों में उसकी लिस्ट भी सार्वजनिक होनी चाहिए।
#uttarpradesh #uttrakhand #delhi