मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण खत्म हो वहां खोली जाएं गौशालाएंः- पुरी शंकराचार्य जी महाराज ।
उन्होंने कहा कि मंदिरों पर सरकार के नियंत्रण के कारण ही प्रसाद में मिलावट जैसा जघन्य अपराध हुआ है,,मंदिरों के मौलिक अधिकार उन्हें वापस मिलने चाहिए,हर मंदिर के प्रबंधन को वहां पूजा से लेकर प्रसाद की व्यवस्था करने तक का अधिकार होना चाहिए,तिरुपति बालाजी मंदिर के जरिए वहां की सरकार बिजनेस कर रही है,,बिजनेस में गोरखधंधा करने वाले की कमी नहीं है। साथ ही ऐसा कहीं न हो इसके लिए हर मंदिरों में आवश्यक रूप से गौशाला होने की बात कही,,जिससे भगवान के प्रसाद के लिए बाहर से दूध-घी लाने की जरूरत न पड़े और शुद्धता से समझौता न हो।