8 w - Translate

जिसकी पत्नी नहीं,
वह मनुष्य अक्षरश : गरीब है,
भले ही वह पैसे से कितना ही धनवान क्यों न हो ?
वो एक तरह से कंगाल ही है
पत्नी एक प्रकार का शाश्वत धन है ..
वह अपने पति को हर तरह का संबल प्रदान करती है,
उसे हर प्रकार का सुख पहुंचाती है ,
और अपने पति की सब आकांक्षाएं पूर्ण करती है
पत्नी रूपी धन जिसके पास है,
वही सच्चा धनवान है ,
जब पति,अपने सारे संबंधों से हार जाता है,
तो पत्नी ही उसके लिए ,अंतिम शरण स्थली होती है।
संसार में , जिसका कोई ना हो ,
तो पत्नी ही इस जीवन यात्रा में उसका साथ देती है ,
घर की ,पत्नी के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती .. केवल घर होने से, कोई गृहस्थ नहीं हो जाता ,
पत्नी के साथ रहने से ही,मनुष्य गृहस्थ कहलाता है ।जहां भार्या है वहां ही घर है ,
भार्या हीन घर तो , सूखे जंगल के समान है ।
जो पत्नी का अच्छे से पालन करे,
वही पति कहलाने का अधिकारी है ,
इसी तरह पति को हर तरह का सुख देने वाली स्त्री को ही सच्चे हाथों में पत्नी कहा गया है ।
पति-पत्नी के संबंधों का आधार विशुद्ध आत्मिक है,
सारे दिन की थकान के बाद, पति के घर आने पर,
जब मुस्कुराती हुई पत्नी उसकी स्वागत करती है,
और मुस्कुराते हुए, उसका समाचार पूछती है ,
और फिर जलपान से, उसे संतुष्ट और तृप्त करती है,
तो पुरुष, अपनी सारे दिन की थकान को भूल जाता है...✍️

image