6 w - Translate

रवि विश्नोई की गेंदबाजी की खासियत हैं। ये अपनी गेंदबाजी पर फील्डिंग ऐसी सजाता हैं कि बड़े से बड़ा शिकार आसानी से फंस कर अपना गवा देता हैं। शिकार हुआ बल्लेबाज चुपचाप कदमों के साथ जब ग्राउंड को अलविदा कह रहा होता हैं तब विरोधी खेमे की हजारों की भीड़ चीख, शोर कर रही होती है। ऐसे में विवश असहाय बल्लेबाज दर्शकों को चुप भी नहीं करा पाता है। क्योंकि उसने रवि विश्नोई को हल्के में लिया रहता हैं। भारतीय टीम में जब जब मौका मिला हैं विश्नोई समाज के इस होनहार लाल ने ऊपरी क्रम के बड़े बड़े विकेट चटकाए है ..
विशेष अपील
वे लोग क्षत्रिय समाज के नाम पर कलंक है जो आज लारेशं बिश्नोई का गुणगान कर रहे हैं
क्षत्रिय समाज के युवाओं के लिए बिश्नोई समाज के रवि बिश्नोई आदर्श होने चाहिए ना कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने वाला दुर्दांत अपराधी लारेश बिश्नोई
अपराधी सदैव अपराधी की दृष्टि से ही देखा जाये ना कि उसे हीरो बनाया जाये

image