छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के रहने वाले 62 वर्षीय कुम्हार अशोक चक्रधारी की अपनी कोई दुकान नहीं है, इसलिए आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग उनके घर आकर उनकी बनाई कलाकृतियां खरीदते हैं।
अशोक कहते हैं, “हम पीढ़ियों से मिट्टी शिल्पकला आ रहे हैं, यह मेरा पुश्तैनी काम है, जो मैंने अपने पिता से सीखा था। बचपन से यही मेरी कला है, और यही हमारा रोज़गार भी है। मेरी तीन बच्चियां हैं, वे पढ़ने जाती हैं और मेरा हाथ भी बंटाती हैं। उनमें भी कहीं न कहीं यह कला है।
मैं अपनी कला को और निखारते रहने के लिए नए-नए आईडिया सोचता रहता हूँ और कुछ ऐसा बनाता रहता हूँ जो मेरे आस-पास लोगों के काम आ सके।
2019 में, दिवाली के पहले मैं दीया बनाने के नए डिजाइन के बारे में सोच रहा था, तभी मैने एक यूट्यूब वीडियो में ऐसा दीया देखा जो अपने आप देर तक जलता था। उसमें तेल भरकर रखने के लिए एक कुंड था, जिससे दीया खाली नहीं होता था और जलता रहता था। मुझे यह बहुत दिलचस्प लगा और मैंने खुद यह दीया बनाना शुरू कर दिया।
5-6 बार कोशिश करने के बाद मैंने 1 हफ्ते में इसे बना दिया। हर बार मैंने बेहतर डिज़ाइन बनाया और उसको जलाकर टेस्ट करता था। इस तरह फाइनल दीया बना, जो कम से कम 24 घंटे तक लगातार जलता रह सकता है।"
पहले साल उन्होंने 100 दीया बेचे। दूसरे साल उन्होंने इसे दुर्गा पूजा में भी बनाया और 200 रुपए में 1 दीया बेचा। इसके बाद उन्होंने इस दीया का वीडियो Facebook पर डाला, जिससे उन्हें कई फोन कॉल आने शुरू हो गए। देश के कोने-कोने से उन्हें हज़ारों दीया के ऑर्डर मिले और लोग इसे Magic Lamp कहने लगे।
अगर आप भी इस दिवाली अशोक से ये खास दीया खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 9165185483 पर संपर्क कर सकते हैं।
#inspiring #motivation #diya #creativity #nevergivup #diwali #festival
[Inspiring | Motivation | Diya | Creativity | Never Giv Up | Diwali | Festival ]