#स्वरोजगार: #पौड़ी जिले के सीमांत ब्लॉक बीरोंखाल के राजकीय इंटर कालेज बैजरो में प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत श्री दीनदयाल बिष्ट जी ने बागवानी में अपनी कार्यकुशलता और कड़ी मेहनत से एक बड़ी मिशाल कायम की है। श्री दीनदयाल बिष्ट जी के बगीचे में लगभग दो सौ पेड़ कीवी और लगभग सौ सेब के पेड़ हैं।
बिष्ट जी के बगीचे की कीवी की सबसे अहम खासियत यह है कि लगभग 150 ग्राम वजन की कीवी शुद्ध जैविक होने के साथ- साथ स्वादिष्ट भी है। बीरोंखाल जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी कीवी जैसे फल से स्वरोजगार को बढ़ावा देने में दीनदयाल बिष्ट जी का दृढ़ संकल्प सबसे ज्यादा मायने रखता है। बिष्ट जी का युवाओं के लिए एक विशेष संदेश है की यदि कोई भी युवा बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार करना चाहता है तो उन्हें हर सम्भव सहयोग करेंगे।
#kiwi #farming #kiwifarming #applefarm #selfemployment #uttarakhand #स्वरोजगार