अकसर लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनका तुलसी जी का पौधा सूख जाता हैं, पौधे के सारे पत्ते झड़ जाते है, पौधा घना नहीं होता ।इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। उनमें से एक कारण यह भी हैं कि तुलसी के पौधे में ओवर-वाटरिंग हो जाने के कारण इसकी जड़ों में फंगस लग जाता हैं । इससे बचाव के लिए जब भी तुलसी का पौधा लगाएं तो 70% मिट्टी और 30% रेत का इस्तेमाल करें। इससे पानी ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा और तुलसी का पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा और पौधे को पानी तभी दे जब गमले की मिट्टी सूखी दिखे।
इसके साथ ही, हर 15 दिन में पानी में हल्दी मिलाकर पौधे और मिट्टी पर स्प्रे करने से तुलसी का पौधा कीड़ों और चिटियों से भी बचा रहेगा।
#garden #gardening #gardeningtips #plants #plantscare #tulsi #tulsimata #basil #viral #follow #healthyplants #plantnursery #plantsmakepeoplehappy. #krishna #bhagwan