अगर आपके गुलाब के पौधे की ग्रोथ रुक गई है, पत्ते पीले पड़ रहे हैं, फूल आना बंद हो गए है,या फूल छोटे साइज के आ रहे हैं, तो अपने पौधे पर एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt) का इस्तेमाल करें ।
इसका इस्तेमाल करने से एक दिन पहले पौधे में पानी देना बंद कर दें, ताकि मिट्टी सूख जाए। उसके बाद, 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट को 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें और 150-200 मिलीलीटर घोल को पौधे की मिट्टी में भी डालें। 15 दिन बाद दोबारा घोल डालें और उसके बाद 2-3 महीने बाद ही इस घोल का प्रयोग करें। कुछ दिन बाद, आप देखेंगे कि पौधे में फिर से ग्रोथ शुरू हो गई है, और पौधा फिर से स्वस्थ, हरा-भरा और फूल देने लगा है।