अंदर ही अंदर कुछ तो हो रहा है, जिसे हम परख नहीं पा रहे हैं. 𝐂𝐁𝐈, 𝐄𝐃 और 𝐈𝐁 पिछले 3 सालों से लगे हुए इस खतरनाक पौधे की जड़ को उखाड़ने के लिए.
सभी आंकड़ों को इकट्ठा करके, आज 𝐄𝐃 ने उस खतरनाक पौधे की एक जड़ को बाहर निकाला है, जो भारत के लिए नासूर बन गए थे. रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों के लिए बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड की उस अंधेरी गली को आज 𝐄𝐃 ने खोद निकाला है, जिसके जरिए यह घुसपैठिए दंगाई भारत में डेमोग्रेफी बदलने के लिए, एक सोची समझी साजिश के तहत चल रहे हैं. अब तक 𝐄𝐃 ने रांची में अवैध रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में 17 स्थानों पर तलाशी लेते हुए नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, और नकदी कैस जब्त की है. 𝐄𝐃 के अधिकारियों ने घुसपैठियों के लिए नकली आधार कार्ड से जुड़े आज एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन का पर्दाफाश किया है. 𝐄𝐃 की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस विषय पर वस इतना कहना चाहूंगी की, 𝐄𝐃 ने 𝐈𝐁 की खुफिया इनपुट की बदौलत आज यह सफलता पाई है. यह तो महज़ उस जहरीले पेड़ की एक जड़ मात्र है, लेकिन जो लोग अपनी वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए, इस ज़हरीले पेड़ को खाद और पानी सींच रहे हैं, उनको सबक सिखाना हम लोगों का काम है. सरकार तो अपने स्तर पर हर मुमकिन काम कर रही है...