1 w - Translate

आज आपको उत्तराखंड के एक ऐसे सच्चे देशभक्त से मिला रहे हैं जिनका आर्मी में चयन नहीं हो पाया लेकिन वह निराश नहीं हुए और भी ज्यादा हिम्मत के साथ उन्होंने अपने जुनून से सैकड़ों अभ्यर्थियों को फ्री में ट्रेनिंग देकर इंडियन आर्मी में चयन करने के काबिल बनाया ,
यह कहानी है पारकोट (गोडगांव)के #ललित_सिंह_बिष्ट जी की जिन्होंने एक फिजिकल एकैडमी रानीखेत में खोली और पहाड़ के युवाओं को आर्मी की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं अभी तक हजारों लोगों का सपना साकार कर दिया है सभी भाई उत्तराखंड वासियों को उनके कार्य की सहारना करने के साथ-साथ उनका सपोर्ट भी करना चाहिए ताकि उत्तराखंड और मजबूत हो. अभी तक कहीं से कोई मदद नहीं मिली ललित बिष्ट सपोर्ट करे
जय पहाड़ , जय उत्तराखंड,
श्रीमान ललित बिष्ट देश की सशत्र सेना में नियुक्ति हेतु इस तरह की ट्रेनिंग अकादमी स्थापित करना बहुत बड़ी बात है।आपने अपने अनुभवों से ट्रेनिंग की बारीकियों को समझा और ट्रेनिंग अकादमी स्थापित कर दिखाया और निशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था की।अपने क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती लायक योग्यता व ट्रेनिंग दे रहे हैं यह अपने गाँव, प्रदेश व देश की बहुत बड़ी सेवा है। इस महत्वपूर्ण सफलता पर आपको बहुत बहुत बधाई।💐🙏
ऐसे देशभक्तौ की उत्तराखंड मै जितनी सराहना की जाए वह कम है कितनी लगन व निष्ठा से बच्चौ को तैयार कर रहे है आज के इस भौतिक युग में ऐसा कार्य हर‌ किसी के वश का नहीं है,इस महंगाई के दौर में सीमित संसाधनों से बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग देना, बहुत बड़ी बात है जब कि आज आदमी का अपना पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है। मैं श्रीमान ललित बिष्ट जी को इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देता हूं, भगवान उन्हें हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें, ताकि वह भविष्य में भी इसी तरह निर्बाध रूप से अपने कार्य को संचालित करते रहेंगे।

image